योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामविदेश अध्यंयन छात्रवृति (8842)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यअनु्.ज.जाति वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा करने हेतु छात्रवृति प्रदाय करना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाविदेश अध्ये यन हेतु आवश्य्क शर्ते 1. जनवरी की स्थिति में 35 वर्ष आयु का होना 2. आय सीमा 10 लाख वार्षीक होना। 3. पाठयक्रम की अवधि:- 1.स्त्रानतकोत्तचर 2वर्ष 2. PHD-4 वर्ष 3. शोध-1 वर्ष 6 माह 4. शैक्षणिक आहर्ताएं:- 1. स्त्राकतकोत्तसर के लिए स्ना तक फाईनल परीक्षा में 55% अंको से उत्तीार्ण होना 2. PHD-हेतु स्त्रोपतकोत्तहर परीक्षा में 50% अंको से उत्तीकर्ण होना। 5. विदेश शिक्षण संस्थापन में प्रवेश हेतु संस्थाक का चयन स्वीय विद्यार्थी द्वारा किया जायेगा। 6. यह छात्रवृति आदेश क्रमांक एफ-12-9/2/25 दिनांक 24 जुलाई 2010 द्वारा केवल स्त्राकतकोत्तसर एवं उच्च2स्तंर की उपाधियेां के लिये है।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीछात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजनजातीय कार्य विभाग, मुख्यारलय भोपाल
पदभिहित अधिकारीआयुक्ती जनजातीय कार्य विभाग, मुख्या लय भोपाल
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाविदेश अध्येतयन हेतु आवश्य्क शर्ते 1. जनवरी की स्थिति में 35 वर्ष आयु का होना 2. आय सीमा 10 लाख वार्षीक होना। 3. पाठयक्रम की अवधि:- 1.स्त्रानतकोत्तचर 2वर्ष 2. PHD-4 वर्ष 3. शोध-1 वर्ष 6 माह 4. शैक्षणिक आहर्ताएं:- 1. स्त्राकतकोत्तसर के लिए स्ना तक फाईनल परीक्षा में 55% अंको से उत्तीार्ण होना 2. PHD-हेतु स्त्रोपतकोत्तहर परीक्षा में 50% अंको से उत्तीकर्ण होना। 5. विदेश शिक्षण संस्थापन में प्रवेश हेतु संस्थाक का चयन स्वीय विद्यार्थी द्वारा किया जायेगा। 6. यह छात्रवृति आदेश क्रमांक एफ-12-9/2/25 दिनांक 24 जुलाई 2010 द्वारा केवल स्त्राकतकोत्तसर एवं उच्च2स्तंर की उपाधियेां के लिये है।
आवेदन शुल्कNil
अपीलजनजातीय कार्य विभाग, मुख्यानलय भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिप्रतिवर्ष शिक्षण शुल्का 40000 यू.एस.डॉलर निर्वाह भत्ताा 9000 यू.एस .डॉलर आकस्मिक भत्ताा 1000 यू.एस.डॉलर इसके अतिरिक्त् वीजा शूल्क् ,बीमा राशि,पोल टेक्स , वायुयान किराया एवं रेल/बस का किराया आदि दिया जाता है।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानफीस यूनिवर्सिटी के खाते में एवं निर्वा‍ह/आकस्मिक भत्तेप एवं अन्यि भत्तों का भुगतान सीधे आवेदक के बैंक खाते में किया जाता है।
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंआय प्रमाण पत्र डिग्री सर्टिफिकेट हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन
अपडेट दिनांक8/25/2022 10:52:00 AM
whatsapp-image