योजना की जानकारी

विभागपंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामस्वच्छ भारत मिशन
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2014-10-02
योजना का उद्येश्य01 अप्रैल 2020 से स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण का दवितीय चरण प्रारंभ किया गया है जिसका मुख्‍य उददेश्‍य खुले में शौच मुक्‍त ग्रामों में ओडीएफ की निरन्‍तरता बनाये रखना एवं ग्रामों में उत्‍पन्‍न होने वाले ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन एवं ग्रे-वाटर प्रबंधन की उचित प्रणालियां निर्मित कर ग्रामों को ओडीएफप्‍लस बनाया जाना है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासमस्‍त बीपीएल परिवार एवं समस्‍त अनु.जाति/जनजाति,लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन, महिला मुखिया, विकलांग
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंभारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल पर हितग्राही द्वारा ऑनलाईन आवेदन उपरांत जिला/जनपद पंचायत द्वारा निर्धारित दल द्वारा भौतिक सत्‍यापन
पदभिहित अधिकारीराज्‍य स्‍तर पर राज्‍य कार्यक्रम अधिकारी एवं जिले/ जनपद के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी
समय सीमाशौचालय निर्माण पूर्णता उपरांत
आवेदन प्रक्रियाभारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल पर हितग्राही द्वारा ऑनलाईन आवेदन उपरांत जिला/जनपद पंचायत द्वारा निर्धारित दल द्वारा भौतिक सत्‍यापन
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलराज्‍य स्‍तर पर राज्‍य कार्यक्रम अधिकारी एवं जिले/ जनपद के मुख्‍य कार्यपालनअधिकारी,
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि12000/ अनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानऑनलाईन
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://swachh.mp.gov.in/ http://sbm.gov.in
अपडेट दिनांक01-08-2024 12:44:58

whatsapp-image