योजना की जानकारी

विभागपशु पालन विभाग
योजना का नामस्वरोजगार हेतु कृत्रिम गर्भाधान का प्रशिक्षण
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यरोजगार तथा नस्‍ल सुधार कर दुग्‍ध उत्‍पादन में व़द्वि करना ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासभी वर्ग के प्रशिक्षित गौसेवकों रु. 4000/- मानदेय एवं रु. 18000/- के उपकरण ।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारबेरोजगार
लाभ की श्रेणीरोजगार ,पशुपालन
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंउपसंचालक पशु चिकित्‍सा सेवाएं कार्यालय में आवेदन,संपर्क, पंजीयन करेंं भारत सरकार से मान्‍यता प्राप्‍त क्रत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्‍थाओं में कुल 3 माह का निशुल्‍क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसमें एक माह का सैद्धांतिक तथा दो माह का व्‍यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है
पदभिहित अधिकारीउपसंचालक पशु चिकित्‍सा सेवाएं कार्यालय में
आवेदन प्रक्रियामैत्री प्रशिक्षण हेतु पूर्व से चयनित गौसेवक अथवा दसवी पास बेरोजगार 18 वषर् से अधिक आयु के युवकों को जाे उसी पंचायत का निवासी हो लक्ष्‍य अनुसार जिले के उपसंचालक द्वारा चयन किया जाता है
आवेदन शुल्कनिशुलक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिप्रशिक्ष्‍ाण उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्‍त होनेपर मैत्री को राशि रू 50000की क्रत्रिम गर्भाधान किट तरल नत्रजन पात्र तथा पशु को नियंत्रित करनेहेतु एक ट्रेविस जिले के उपसंचालक के साथ अनुबंध कर निशुल्‍क प्रदान किए जाते है।
अपडेट दिनांक11/11/2022 11:28:31 AM

whatsapp-image