योजना की जानकारी

विभागपिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
योजना का नामपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2007-01-01
योजना का उद्येश्यमध्यप्रदेश राज्य के अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओ को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे शिक्षा पूरी करने में समर्थ हो सके
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाये छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाएँगी जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में 50% से कम अंक प्राप्त न किये हो, और उनके माता पिता / अविभावक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक न हो |
लाभार्थी वर्गअल्पसंख्यक
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीछात्रवृत्ति
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंऑनलाइन
पदभिहित अधिकारीभारत सरकार अल्पसख्यक कार्य मंत्रालय |
समय सीमाशैक्षणिक सत्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्कNIL
अपीलभारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिवित्तीय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानआवेदन स्वीकृति उपरांत भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों द्वारा उपलब्ध कराये गए एकल बैंक खाते में ऑनलाइन छात्रवृत्ति की राशि हस्तांतरित की जाती है |
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://scholarships.gov.in
अपडेट दिनांक10/19/2022 10:59:46 AM
whatsapp-image