योजना की जानकारी

विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का नामकिशोरी बालिकाओं के लिए योजना
अधिकार क्षेत्रआंगनवाड़ी कार्यकर्ता
योजना का उद्येश्यप्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र से 2 किशोरी बालिका, 1 आंगनबाडी कार्यकर्ता, एवं 1 ए.एन.एम. को मास्टर ट्रेनर का 2-दिन का प्रशिक्षण 1-1 माह के अंतराल से दिया जाता है। इन मास्टर ट्रेनर के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर चयन की गई किशोरी बालिकाओं को व्यवसायिक, स्वास्थ्य प्रशिक्षण, साफ-सफाई का प्रशिक्षण दिया जाता है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाएँ
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारकिशोरी बालिकाएँ
लाभ की श्रेणीप्रशिक्षण ,सामग्री सहायता
योजना का क्षेत्रसम्पूर्ण मध्यप्रदेश
पदभिहित अधिकारीआंगनवाड़ी कार्यकर्ता
समय सीमानिरंक
आवेदन प्रक्रियाआंगनवाड़ी केंद्र में पंजीयन
आवेदन शुल्कनिः शुल्क
अपीलबाल विकास परियोजना अधिकारी
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधाननिरंक
अपडेट दिनांक30-01-2021 12:44:49

whatsapp-image