योजना की जानकारी

विभागश्रम विभाग
योजना का नामश्रमिक कौशल प्रशिक्षण योजना 2012 (भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार मण्‍डल)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2018-08-01
योजना का उद्येश्य18-45 वर्ष के निर्माण श्रमिकों को एवं श्रमिक के 16-45 वर्ष के आश्रितजनों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया18 से 45 वर्ष के निर्माण श्रमिकों एवं उनके 16 से 45 वर्ष के आश्रितजनों को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की पात्रता आवेदन के साथ वैध कम्प्यूटर जनित पंजीयन प्रमाण पत्र जो न्यूनतम छः माह पूर्व बना हो, आश्रित होने पर पंजीकृत हितग्राही के आश्रित होने का प्रमाण तथा 18 से 45 वर्ष तथा आयु संबंधी प्रमाण पत्र
लाभार्थी वर्गमंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक
लाभार्थी का प्रकारपंजीकृत फर्म के भागीदार
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंक्षेत्रीय अधिकारी जनसम्‍पर्क अधिकारी, अभिदाय वसूली अधीकारी, कल्‍याण अधिकारी, कल्‍याण पर्यवेक्षक, कल्‍याण निरीक्षक
पदभिहित अधिकारीक्षेत्रीय अधिकारी जनसम्‍पर्क अधिकारी, अभिदाय वसूली अधीकारी, कल्‍यााणअधिकारी, कल्‍याण पर्यवेक्षक, कल्‍याण निरीक्षक
समय सीमायोजना के तहत आवेदन आमंत्रित करने के प्रकाशन से 30 दिवस मेंं
आवेदन प्रक्रिया18 से 45 वर्ष के निर्माण श्रमिकों एवं उनके 16 से 45 वर्ष के आश्रितजनों को कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की पात्रता आवेदन के साथ वैध कम्प्यूटर जनित पंजीयन प्रमाण पत्र जो न्यूनतम छः माह पूर्व बना हो, आश्रित होने पर पंजीकृत हितग्राही के आश्रित होने का प्रमाण तथा 18 से 45 वर्ष तथा आयु संबंधी प्रमाण पत्र
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलप्रथम अपीलीय अधिकारी सहायक कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वितीय अपीलीय अधिकारी कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण मंडल भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि18-45 वर्ष के निर्माण श्रमिकों को एवं श्रमिक के 16-45 वर्ष के आश्रितजनों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान18-45 वर्ष के निर्माण श्रमिकों को एवं श्रमिक के 16-45 वर्ष के आश्रितजनों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण
अपडेट दिनांक1/10/2025 1:55:51 PM

whatsapp-image