योजना की जानकारी

विभागसहकारिता विभाग
योजना का नामकिसान क्रेडिट कार्ड जारी करना
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी1999
योजना का उद्येश्यप्रदेश के कृषि भूमिधारक कृषकों कों प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा सदस्य बनाये जाकर उन्हें अल्पावधि फसल ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाकिसान को बालिग एवं कृषि भूमि धारी होना आवश्यक है तथा उनके निवास क्षेत्र में पंजीकृत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य होंना आवश्यक है|
लाभार्थी वर्गभूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकारप्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य
लाभ की श्रेणीऋण ,अनुदान ,फसल बीमा ,ब्याज
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंप्रदेश के कृषि भूमि धारी एवं अकालातीत ऋणी कृषकों कों प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा सदस्य बनाये जाकर उन्हें अल्पावधि फसल ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
पदभिहित अधिकारीसमिति प्रबंधक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति
समय सीमा30 कार्यदिवस
आवेदन प्रक्रियासम्बंधित किसान द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में भूमि दस्तावेज एवं अन्य डॉक्यूमेंट जमा कर आवेदन किया जाता है|
आवेदन शुल्कप्रवेश शुल्क एवं अंशपूंजी (सदस्य बनने हेतु)
अपीलउप/सहायक पंजीयक सहकारी संस्थायें सम्बंधित जिला. म.प्र.
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानभुगतान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति से सम्बन्ध जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा द्वारा कृषक के DMR खाते के माध्यम से सेविंग खाते द्वारा नगद तथा वस्तु ऋण , खाद , बीज , पेस्टिसाइड आदि समिति स्तर से
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें• भू अधिकार ऋण पुस्तिका • आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति • मतदाता परिचय पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति • सहकारी अधिनियम 1960 के अंतर्गत घोषणा फॉर्म • अन्य बांको में इस हेतु देनदारी नहीं है, के सम्बन्ध में स्वयं का घोषणा-पत्र • ऋण अनुबंध पत्र • स्वयं के नवीनतम 2 फोटो
अपडेट दिनांक1/20/2021 12:01:59 PM
whatsapp-image