योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामरानी दुर्गावती एवं शंकरशाह पुरस्कांर योजना के स्‍थान पर वर्तमान में (मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कानर योजना) योजना क्र. 8843
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2017
योजना का उद्येश्यअनु्.ज.जाति वर्ग के विद्यार्थियों को।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाम.प्र. राज्य का मूल निवासी ,अनु.ज.जा. वर्ग का
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंमाध्यीमिक शिक्षा मण्डाल से प्राप्तस 10वी एवं 12वी की मेरिट सूची के आधार पर योजना का लाभ दिया जाता है।
पदभिहित अधिकारीHOD
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाअनुसूचित जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों का कक्षा 10वीं एवं 12वी के उपरांत बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिभा के आधार पर प्रावीण्ता लाने पर मेधावी विद्यार्थी पुरस्काषर प्राप्त किये जायेंगे।
आवेदन शुल्कनिंरक
अपीलनिंरक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान10वी के नियमित छात्र/छात्राओं को प्रथम रू. 51000/- द्वी‍तीय 40000/- तृतीय 3000/- चतुर्थ 15000/- पंचम 10000/- षष्ट म 10000/- तीन बार 12वी के नियमित छात्र/छात्राओं को प्रथम रूपये 51000/- द्वीतीय 40000/- तृतीय 30000/- चतुर्थ 20000/- पंचम 15000/- षष्ट-म 10000/-
अपडेट दिनांक11/3/2022 5:56:39 PM

whatsapp-image