योजना की जानकारी

विभागस्कूल शिक्षा विभाग
योजना का नाममाडल स्कूल की स्थापना एवं संचालन
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-07-2010
योजना का उद्येश्यग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाकक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात्
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए ,सभी के लिए ,अन्य ,भूमिधारी कृषकों ,समस्त नाबालिक(18 वर्ष से कम) ,सभी वर्ग के सीमान्त एवं लघु कृषक ,सभी वर्ग के पशुपालक ,सभी वर्ग के बी.पी.एल. हितग्राही ,असंगठित कर्मकार मण्डल कार्ड धारी ,पीडित महिला ,मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक ,ग्रामीण गरीब वर्ग के लघु व्‍यापारी ,कोविड 19 महामारी के कारण मृत माता पिता की अनाथ संताने
लाभार्थी का प्रकारकिसान ,छात्र ,छात्रा ,महिला ,पुरुष ,उद्योगी ,शिशु ,बेरोजगार ,स्वरोजगार ,परित्यक्ता ,विधवा ,विधुर ,अनाथ बालक बालिका ,ग्रामीण ,वृद्ध ,खिलाडी ,दिव्यांग ,सैनिक ,मरीज ,श्रमिक ,गर्भवती महिला ,बुनकर ,निःशक्त ,धार्मिक यात्री ,अंत्योदय परिवार ,पशुपालक ,प्रशिक्षणार्थि ,मत्स्यपालक ,मृतक ,बालश्रमिक ,सेवानिवृत ,बेसहारा ,बंधुआ मजदुर ,सरकारी कर्मचारी ,सभी के लिए ,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य ,दंपत्ति ,शिल्‍पी/बुनकर ,कन्‍या ,बच्चे (1 माह से 5 वर्ष तक के बच्चे) ,बच्चे (0 से 18 वर्ष के बच्चे) ,पंजीकृत फर्म के भागीदार ,प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य ,बालिक नागरिक ,बी.पी.एल. कार्ड धारी ,समस्त सहकारी संस्था ,मध्यप्रदेश के मूल निवासी ,महिला एवं पुरूष पशुपालक लाभार्थी ,संस्था के शासी निकाय के अधिकृत पदाधिकारी ,पंजीकृत समिति के शासी निकाय के अधिकृत प्रतिनिधि ,शासकीय सेवा में कार्यरत न हो ,शासकीय सेवा में कार्यरत हो ,आयकरदाता न हो ,25 श्रेणी में पात्रता ,0-6 वर्ष के बच्चे ,धात्री माता ,शाला त्यागी किशोरी ,किशोरी बालिकाएँ ,18-35 वर्ष गरीब ग्रामीण युवा/ युवतियों , 18-45 वर्ष गरीब ग्रामीण युवा/ युवतियों ,अपंजीकृत निर्माण श्रमिक ,अनाथ संताने 0 से 21 वर्ष ,अन्य
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंशैक्षिक रुप से पिछडें विकासखंडों में विकासखंड मुख्यालय पर उच्च सुविधाओं के साथ शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना। (संबंधित स्कूल में)
पदभिहित अधिकारीसंबंधित प्राचार्य
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाकक्षा 6वीं एवं 9वीं मे प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 11वीं में मेरिट के आधार पर
आवेदन शुल्ककक्षा 9वीं मे रू100/-परीक्षा शुल्क
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिलाम/सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान-
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक-
अपडेट दिनांक11/4/2022 1:09:50 PM

whatsapp-image