योजना की जानकारी

विभागअनुसूचित जाति कल्याण विभाग
योजना का नामसिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2003-04
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्‍यार्थियों को सिविल सेवा परिक्षाओं में सफलता प्राप्‍त करने के लिए प्रोत्‍साहित करने हेतेु प्रोत्‍साहन राशि दिया जाना ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाराज्‍य की सिविल सेवा परिक्षा में विभिन्‍न स्‍तरों पर सफल होने वाले अभ्‍यार्थियों को प्रोत्‍साहन राशि माता-पिता अभिभावक की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक न हो
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंअनुसूचित जाति के ऐस आवेदक जो संघ लोक सेवा आयोग@म0प्र0लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न स्तरों पर सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को निम्नानुसार धनराशि दी जाती हैः- परीक्षा संध लोक सेवा आयोग प्रारंभिक उत्तीर्ण पर 40000 रूपये मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 60000 रूपये तथा साक्षात्कार में चयनित होने पर 50000 रूपये दिए जाते है | राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक उत्तीर्ण पर 20000 रूपये मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30000 रूपये तथा साक्षात्कार में चयनित होने पर 25000 रूपये दिए जाते है |
पदभिहित अधिकारीसहायक आयुक्‍त/ जिला संयोजक
समय सीमायोजना की स्वीकृति/अनुमोदन देने के लिए तय समय सीमा
आवेदन प्रक्रियामूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं जिस महाविद्यालय से उत्‍तीर्ण किया हुआ प्रमाण पत्र की छायाप्रतियॉ
आवेदन शुल्कशून्‍य
अपीलनिरंक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानअभ्‍यार्थी के सीधे बैंक खाते में
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंमूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं जिस महाविद्यालय से उत्‍तीर्ण किया हुआ प्रमाण पत्र
अपडेट दिनांक12/15/2022 2:37:56 PM
whatsapp-image