योजना की जानकारी

विभागउद्यानिकी एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना का नामराष्ट्रीय कृषि विकास योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-04-2007
योजना का उद्येश्यउद्यानिकी क्षेत्र में विकास
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासंलग्‍न दिशा-निर्देशानुसार
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला एवं विकासखण्‍ड
पदभिहित अधिकारीउप/सहायक संचालक उद्यान
समय सीमालक्ष्‍य उपलब्‍ध होने तक
आवेदन प्रक्रियाMPFSTS पोर्टल के माध्‍यम से
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क
अपीलविकासखण्‍ड/जिला स्‍तर पर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानकार्य पूर्ण उपरांत पोर्टल सूचना दर्ज करने पर मैदानी अमले द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत हितग्राहीयों द्वारा प्रस्तुत बिल एवं नियमानुसार अनुदान भुगतान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/
अपडेट दिनांक10/28/2022 12:00:33 PM
whatsapp-image