योजना की जानकारी

विभागउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
योजना का नामराष्‍ट्रीय औषधीय पौध मिशन
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी01-04-2008
योजना का उद्येश्यबागवानी क्षेत्र के चौमुखी विकास को बढ़ावा देना। जलवायु विविधता के अनुरूप क्षेत्र आधारित अलग-अलग कार्यनीति अपनाना। अनुसंधान तकनीक को बढ़ावा। औषधीय फसलो के द्वारा कृषकों की आमदनी मे बढोत्‍तरी करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासंलग्‍न दिशा-निर्देशानुसार
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता ,प्रशिक्षण ,सामग्री सहायता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंआवेदन एवं पंजीयन MPFSFS पर ऑनलाईन/संपर्क विकासखण्‍ड एंव जिला स्‍तर कार्यालय पर/प्रशिक्षण यथासमय निर्धारित स्‍थल पर
पदभिहित अधिकारीजिला अधिकारी/विकासखण्‍ड स्‍तर पर
समय सीमानियामानुसार
आवेदन प्रक्रियाMPFSFS पोर्टल से
आवेदन शुल्कNill
अपीलजिला/विकासखण्‍ड स्‍तर पर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानDBT/अन्‍य
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंखसरा, बैंक ऋण स्‍वीकृत, आधार नं.
अपडेट दिनांक11/2/2022 1:09:13 PM
whatsapp-image