योजना की जानकारी

विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
योजना का नामप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2017
योजना का उद्येश्ययह योजना मध्य प्रदेश के समस्त जिलो में जनवरी 2017 से लागू की गई है| 01-गर्भवती महिलाओ के प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एव पश्चात् पर्याप्त आराम मिल सके | 02- गर्भवती महिलाओ एव धात्री माताओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवहारों में सुधार लाना|03- द्वितीय प्रसव पर बालिका जन्म को प्रोत्साहन प्रदान करना है|
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया01-गर्भवती होने के बाद जितनी जल्दी हो सके, आगनबाडी केंद्र में अपना पंजीयन कराये| 02-बैंक या डाकघर में अपना बचत खाता खोले एव उसे अपने आधार नम्बर से जोड़े/लिंक करे | 03-आगनबाडी कार्यकर्त्ता अथवा ए. एन. एम्. द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ की मांग करे | 04-आगनबाडी केंद्र में आयोजित होने वाले मंगल दिवस (गोद भराई ,अन्नप्राशन एव सुपोषण दिवस ) कार्यक्रमों में नियमित भागीदारी कर पोषण एव स्वास्थ्य संबंधी जानकारिया प्राप्त करे | 05 यह सुनिश्चित करे की आपको दी गई सेवाओ एव सलाह को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP card) में दर्ज किया गया है | राशि भुगतान की प्राक्रिया- पात्र हितग्राही को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशी का भुगतान DBT स्कीम के माध्यम से हितग्राही के आधार से जुड़े /लिंक बैंक या डाकघर खाते में सीधे जमा की जावेगी |
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारगर्भवती महिला
लाभ की श्रेणीनगद
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
पदभिहित अधिकारीबाल विकास परियोजना अधिकारी
समय सीमा9 माह (270 दिवस)
आवेदन प्रक्रिया01-गर्भवती होने के बाद जितनी जल्दी हो सके, आगनबाडी केंद्र में अपना पंजीयन कराये| 02-बैंक या डाकघर में अपना बचत खाता खोले एव उसे अपने आधार नम्बर से जोड़े/लिंक करे | 03-आगनबाडी कार्यकर्त्ता अथवा ए. एन. एम्. द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओ की मांग करे | 04-आगनबाडी केंद्र में आयोजित होने वाले मंगल दिवस (गोद भराई ,अन्नप्राशन एव सुपोषण दिवस ) कार्यक्रमों में नियमित भागीदारी कर पोषण एव स्वास्थ्य संबंधी जानकारिया प्राप्त करे | 05 यह सुनिश्चित करे की आपको दी गई सेवाओ एव सलाह को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड (MCP card) में दर्ज किया गया है | राशि भुगतान की प्राक्रिया- पात्र हितग्राही को मजदूरी हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में मातृत्व लाभ की राशी का भुगतान DBT स्कीम के माध्यम से हितग्राही के आधार से जुड़े /लिंक बैंक या डाकघर खाते में सीधे जमा की जावेगी |
आवेदन शुल्कनिः शुल्क
अपीलकलेक्टर
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिप्रथम प्रसव पर राशी रूपये 5,000 दो किश्तों में प्रदान किये जाने का प्रावधान है. द्वितीय प्रसव बालिका जन्म पर 6000 का लाभ एक किश्त में दिए जाने का प्रावधान|
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानDBT द्वारा सीधे हितग्राही के खाते में
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://www.pmmvy.wcd.gov.in/
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंआधार कार्ड , MCP कार्ड ,बैंक पास बुक
अपडेट दिनांक10/3/2024 4:15:42 PM

whatsapp-image