योजना की जानकारी

विभागगृह विभाग
योजना का नामपुलिस इंटर्नशिप योजना
हितग्राही मूलक है या नहीनहीं
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2018-06-01
योजना का उद्येश्यम.प्र. पुलिस द्वारा मेधावी छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराने तथा पुलिस संबंधी विषयों पर शोध को प्रोत्‍साहित करने हेतु संचालित की गई है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाछात्रों को प्रत्‍येक वर्ष 25 मई तक निर्धारित प्रारूप में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन करना होगा।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीरोजगार ,शिक्षा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंसंबंधित जिले का जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय
पदभिहित अधिकारीसंबंधित जिले का जिला पुलिस अधीक्षक
समय सीमानिरंक
आवेदन प्रक्रियाशैक्षणिक योग्‍यता एंव निर्धारित अवधि में आवेदन
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क
अपीलप्रशिक्षण निदेशालय, पुलिस मुख्‍यालय भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधाननिरंक
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://www.mppolice.gov.in/
अपडेट दिनांक11/17/2022 1:22:01 PM
whatsapp-image