योजना की जानकारी

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नाममुख्‍यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्य(क) रु. 10,000 तक कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने में सहयोग करना। (ख) नियमित ऋण वापसी को प्रोत्साहित करना। (ग) उद्यमियों को व्यापार व्यवसाय में प्रशिक्षण में सहयोग।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियापारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से लक्षित परिवार का चयन सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सूचकांक के आधार पर किया जाता है।
लाभार्थी वर्गग्रामीण गरीब वर्ग के लघु व्‍यापारी
लाभार्थी का प्रकारग्रामीण
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रRural
समय सीमाजुलाई 2020 से
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्कनिशुल्‍क
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिराशि रू 10,000 (ब्‍याज मुक्‍त ऋण)
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानबैंक के द्वारा संबंधित हितग्राही के खाते में राशि का सीधे अंतरण
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://kamgarsetu.mp.gov.in/
अपडेट दिनांक8/1/2024 12:52:28 PM

whatsapp-image