योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामसाईकिल प्रदाय योजना (6813)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2016
योजना का उद्येश्यकक्षा 11 वीं में प्रवेशित होने पर बालिकाओं को शिक्षा के प्रोत्सााहन हेतु साईकिल प्रदाय का लाभ दिया जाता है ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियामध्यकप्रदेश राज्य की मूल निवास तथा अनु.ज.जा.वर्ग की बालिका हो
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्रा
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला अधिकारी के माध्यीम से आफलाईन
पदभिहित अधिकारीHOD
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाबालिकाऐं जो कक्षा 11 वीं में अध्याापन के लिये 02 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आती हो ।
आवेदन शुल्कNil
अपीलसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिजो वर्तमान में निर्धारित होगी ।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानसाईकिल प्रदाय
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंहितग्राही प्रोफाइल पंजीयन
अपडेट दिनांक8/25/2022 11:16:51 AM
whatsapp-image