योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामकन्या शिक्षा परिसर
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2012-2013
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जनजाति वर्ग की बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 वीं तक आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं नियमित आधुनिक तकनीक एवं राष्ट्रीय प्रतियोगी वातावरण के अनुरूप तैयार करने हेतु योजना स्वीकृत है। विभागान्तनर्गत कन्या शिक्षा परिसर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित है। प्रत्येक कन्या शिक्षा परिसर में 490 सीट स्वीकृत है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासंयुक्त ऑनलाईन परीक्षा के माध्यंम से मेरिट के आधार कक्षा 6 वीं में प्रवेश दिया जाता है।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा ,भोजन ,छात्रावास ,सामग्री सहायता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंआनलाईन प्रवेश के माध्‍यम से
पदभिहित अधिकारीसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
समय सीमाएक सप्ताह
आवेदन प्रक्रियाhttps://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
आवेदन शुल्कNil
अपीलसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि• विद्यालय में प्रवेशित समस्त विद्यार्थियों को शैक्षणिक, आवासीय व्यवस्था निशुल्क देय होगी।• राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को देय मासिक शिष्यवृत्ति भी देय होगा।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानयोजना अंतर्गत अनुमोदन, स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया MPTAAS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंहितग्राही प्रोफाइल पंजीयन
अपडेट दिनांक1/19/2023 12:22:24 PM
whatsapp-image