योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामशैक्षणिक संस्‍थाओं छात्रावासों हेतु उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यअनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को दी जाने वाली शिक्षा में गुणवत्ता एवं उनके उत्कृष्ट परिक्षा परिणाम के आधार पर संस्थाओं को निम्नानुसार पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था की गई है। • संस्था पुरस्कार- o सीनियर छात्रावास का चयन जिला स्तर पर होगा। जिले में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सीनियर छात्रावास (सुदृढ़ीकरण हेतु) पुरस्कृत किये जावेगें। o जिला स्तर पर 03 सीनियर छात्रावासों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु दी जाने वाली राशि क्रमशः रू. 50,000/-, 30,000/-, 20,000/- होगी। • अधीक्षक पुरस्कार- o अधीक्षक को जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु दी जाने वाली राशि क्रमशः रू. 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- होगी। o उक्त योजना आदिवासी बाहुल्य 20 जिलों में लागू होगी।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियापुरस्कार हेतु चयन किये जाने वाले सीनियर छात्रावासों (9-12) में बोर्ड कक्षाओं (10वीं एवं 12 वीं) में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का औसत के आधार पर सीनियर छात्रावासों का चयन किया जायेगा।
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारअन्य
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रशहरी एवं ग्रामीण
पदभिहित अधिकारीसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
समय सीमाएक माह
आवेदन प्रक्रियाhttps://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है
आवेदन शुल्कNil
अपीलसहायक आयुक्त/जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण विभाग जिला कार्यालय
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि• संस्था पुरस्कार- जिला स्तर पर 03 सीनियर छात्रावासों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु दी जाने वाली राशि क्रमशः रू. 50,000/-, 30,000/-, 20,000/- होगी। • अधीक्षक पुरस्कार- अधीक्षक को जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु दी जाने वाली राशि क्रमशः रू. 10,000/-, 5,000/-, 3,000/- होगी।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानयोजना अंतर्गत अनुमोदन, स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया MPTAAS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंप्रोफाइल पंजीयन

whatsapp-image