योजना की जानकारी

विभागकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
योजना का नाममिटटी परीक्षण - स्‍वाइल हैल्‍थ कार्ड योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2015-2016
योजना का उद्येश्यकृषकों को नि:शुल्‍क स्‍वाइल हैल्‍थ कार्ड वितरण कराना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाजोतधारी कृषक अपने खेत से नमूना एकत्रित कर, विकासखण्‍ड स्‍तरीय वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय/जिले की मिटटी परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा नमूना उपलब्‍ध कराना।
लाभार्थी वर्गभूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीस्‍वाइल हैल्‍थ कार्ड
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंहितग्राही विकासखण्‍ड स्‍तर पर स्‍थापित कार्यालय वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी/विभागीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में संपर्क कर सकते है।
पदभिहित अधिकारीग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी/वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी।
समय सीमा03 माह।
आवेदन प्रक्रियासंबंधित विकासखण्‍ड का कृषि जोतधारक कृषक अपने खेत की मिटटी का नमूना लेकर, नमूना पत्रक में दर्शित आवश्‍यक जानकारी भरकर मिटटी नमूना, वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय/किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग की मिटटी परीक्षण प्रयोगशाला में नमूना जमा कर मृदा नमूना परीक्षण उपरांत नि:शुल्‍क स्‍वाइल हैल्‍थ कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क।
अपीलसंबंधित जिले के उप संचालक, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास।
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनि:शुल्‍क स्‍वाइल हैल्‍थ कार्ड उपलब्‍ध कराना।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक?????
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंशैक्षणिक योग्‍यता, पहचान प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. कार्ड, मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र आदि
अपडेट दिनांक11/29/2022 1:19:43 PM

whatsapp-image