योजना की जानकारी

विभागकिसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग
योजना का नामसब मिशन ऑन सीड एंड प्‍लांटिंग मटेरियल अंतर्गत बीजग्राम घटक
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यसभी वर्ग के कृषको को उच्‍च गुणवत्‍तायुक्‍त बीज अनुदान पर उपलब्‍ध कराना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियासभी वर्ग के कृषक अधिकतम 1 एकड भूमिधारी हेतु आवश्‍यक बीज अनुदान पर एवं प्रशिक्षण प्राप्‍त करने हेतु पात्र है।
लाभार्थी वर्गसामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीवित्तीय सहायता /भत्ता ,बीज/उर्वरक ,सामग्री सहायता
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंसंबंधित विकासखण्‍ड
पदभिहित अधिकारीउप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास
समय सीमारबी/खरीफ/ग्रीष्‍मकाल सीजन अनुसार प्रथम आओं प्रथम पाओं
आवेदन प्रक्रियाकृषक विकासखण्‍ड स्‍तर पर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर हितग्राही का चयन किया जाता है।
आवेदन शुल्कनि:शुल्‍क
अपीलउप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास जिला (संबंधित)/संयुक्‍त संचालक , किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास(संबंधित संभाग)
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिहितग्राहियो को डीबीटी वस्‍तु रूप में खादयान्‍न फसलों पर अधिकतम 50 प्रतिशत तथा दलहनी एवं तिलहनी फसलों पर अधिकतम 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानसंलग्‍न मार्गदर्शी निर्देश
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.erp.mpkrishi.org
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंऋण-पुस्तिका बी-1 की नकल जमीन संबंधी दस्‍तावेज/आधार कार्ड/मोबाइल न बैंक खाते की जानकारी
अपडेट दिनांक10/21/2022 4:00:38 PM
whatsapp-image