योजना की जानकारी

विभागपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
योजना का नामनल जल योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्यग्राम पंचायत क्षेत्रो मे शुद्व जल सुलभ तरीके से उपलब्ध कराना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियानियमानुसार निर्धारित जलकर की राशि हितग्राही को पंचायत में जमा करना ।
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारअन्य
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रRural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंसंबंधित ग्राम पंचायत में आवेदन करना होगा ।
पदभिहित अधिकारीसचिव
समय सीमा07 दिन
आवेदन प्रक्रियाग्राम पंचायत मे आवेदन करें
आवेदन शुल्क30
अपीलजनपद पंचायत
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानआवेदक के द्वारा ग्राम पंचायत में आवेदन स्‍वीकृति पश्‍चात नल कनेक्‍शन दिया जावेगा एवं हितग्राही को प्रतिमाह जलकर की राशि पंचायत को देय होगी।
अपडेट दिनांक8/1/2024 12:48:56 PM

whatsapp-image