योजना की जानकारी

विभागपिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
योजना का नामपिछड़े वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी44036
योजना का उद्येश्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की प्रतिभावान किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों को उनके निवास स्थान के निकट ही विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रतियोगी परीक्षाओं का गुणवत्तापूर्ण परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण शासकीय/अर्द्ध शासकीय,/अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराना । विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आदर्श शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सर्वसुविधा युक्त निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध करना, प्रशिक्षण अवधि में आने वाली वित्तीय कठिनाईयों को सीमित करने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियायोजना अंतर्गत रोजगारोमुखी परीक्षाओं के पूर्च कोचिंग देने हेतु संस्थाआों का चयन शासन द्वारा किया जााता है, तथा संस्थाएॅ प्रशिक्षणार्थियो का चयन करती है ।
लाभार्थी वर्गअन्य पिछड़ी जाति ,अल्पसंख्यक
लाभार्थी का प्रकारप्रशिक्षणार्थि
लाभ की श्रेणीरोजगार
योजना का क्षेत्रशहरी एवं ग्रामीण
पदभिहित अधिकारीसंचालक, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, भोपाल
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाकार्यालय संचालक, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, भोपाल द्वारा चयनित अशासकीय संस्थाओं के प्रशिक्षण केन्द्रों में आवेदन किये जाते है ।
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
अपीलसंचालक, राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र, भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिप्रशिक्षणार्थियों को रोजगारोन्मुखी परीक्षाओं के लिये परीक्षा पूर्व कोचिंग दी जाती है तथा स्टायफंड दिया जाता है ।
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानकोचिंग के साथ स्टायपण्ड दिया जाता है।
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंप्रशिक्षणार्थी म.प्र. का मूल निवासी हो, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग का हो तथा आय सीमा क्रीमिलेयर से अधिक न हो ।

whatsapp-image