योजना की जानकारी

विभागश्रम विभाग
योजना का नामखिलाडी प्रोत्‍साहन योजना (भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2017-05-01
योजना का उद्येश्यम.प्र.भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा उनके परिवार के सदस्‍यों को खेल-कूद में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन पर प्रोत्‍साहन प्रदान करना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियायोजना का लाभ मंडल के पंजीकृत निर्माण श्रमिक को प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।
लाभार्थी वर्गमंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक
लाभार्थी का प्रकारमहिला ,पुरुष
लाभ की श्रेणीप्रोत्साहन राशि
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंक्षेत्रीय अधिकारी जनसम्‍पर्क अधिकारी, अभिदाय वसूली अधीकारी, कल्‍यााणअधिकारी, कल्‍याण पर्यवेक्षक, कल्‍याण निरीक्षक
पदभिहित अधिकारीग्रामीण क्षेत्र - मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतशहरी क्षेत्र -आयुक्‍त,नगर निगम/मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका/नगर परिषद
समय सीमाअर्हतादायी खेल कूद प्रतियोगिता में विजयी होने के पश्‍चात 06 माह तक
आवेदन प्रक्रियापदाभिहीत अधिकारी के कार्यालय पर निर्धारित प्रारूप तथा समयसीमा मे आवेदन प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक
आवेदन शुल्कनिरंक
अपीलप्रथम अपीलीय अधिकारी सहायक कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वितीय अपीलीय अधिकारी कल्याण आयुक्त श्रम कल्याण मंडल भोपाल
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिस्तर श्रेणी- ए श्रेणी ‘-बी जिला / संभागीय / राज्य स्तरीय खेलमेंचयनितहोनेपरप्रोत्साहनराषि मण्डल द्वाराजिला / संभागीय / राज्य स्तरीय खेलमेंविजेताहोनेपरप्रोत्साहनराषिजिलास्तरपर 10,000 5,000संभागीय स्तरपर 25,000 15,000राज्य स्तरपर 50,000 30,000
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानडीबीटी पद्धति से सीधे हितग्राही के खाते में
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकwww.mpedistrict.gov.in
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करेंनिर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र, पंजीयन कार्ड की प्रति, खेल संस्‍था के माध्‍यम से जिलें के पुलिस अधिक्षकतथा जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रदत्‍त प्रमाण-पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र
अपडेट दिनांक11/2/2022 12:25:52 PM

whatsapp-image