योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामसैनिक स्कूल निजी संस्थाओं में अध्ययनरत अनु.जनजाति के विदयार्थियों के शुल्कं की प्रतिपूर्ति (8801)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2017-01-01
योजना का उद्येश्यअनूसूचित जनजातीय वर्ग के विदयार्थियों को ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियामध्यप्रदेश राज्य का मूल निवासी,अनूसूचित जनजातीय वर्ग का
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीशिक्षा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंजिला अधिकारी के माध्याम से आफलाईन
पदभिहित अधिकारीHOD
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियाराष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के विज्ञापन के माध्यम से सैनिक स्कू्ल रीवा के लिये अनुसूचित जनजाति विदयार्थी प्रवेश पाते है । अ.ज.जा. विदयार्थियों की शुल्क का भुगतान विभाग द्वारा किया जाता है ।
आवेदन शुल्कनि:शुल्क
अपीलजिला अधिकारी के माध्याम से आफलाईन
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानविदयार्थियों को रहने व स्कूल फीस, अध्यायन की नि:शुल्क व्यवस्था ।
अपडेट दिनांक11/3/2022 5:52:21 PM
whatsapp-image