योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामआहार अनुदान योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2017-12-23
योजना का उद्येश्यविशेष पिछडी जनजाति परिवार को कुपोषण से मुक्ति
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियालाभार्थी बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजाति का सदस्या होकर म.प्र. का मूल निवासी (शासकीय सेवा में न हो एवं आयकरदाता न हो)
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंयोजना समस्त आदिवासियों के लिए न होकर विशेष पिछडी जनजाती समूह के लिए होने से पृथक से आवेदन की आवश्यीकता नहीं
पदभिहित अधिकारीसंबंधित विभागीय जिला अधिकारी,जनजातीय कार्य विभाग,एवं मुख्यि कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत संबंधित विकासखंड
समय सीमानिर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रियानिरंक
आवेदन शुल्कनि:शुल्कह
अपीलनिरंक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिअनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानराशि हितग्राही के खाते में जमा कराई जाती है।
अपडेट दिनांक12/16/2022 1:07:07 PM
whatsapp-image