योजना की जानकारी

विभागसामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग
योजना का नाम चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना का उद्येश्ययोजनान्तर्गत चिकित्सक की अनुशंसा से पात्र दिव्यांजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किये जाते हैं।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया• मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो • चिकित्सक की अनुशंसा पर नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय • पूर्व में प्रदाय उपकरण की नियत अवधि के पश्चात
लाभार्थी वर्गसभी के लिए
लाभार्थी का प्रकारदिव्यांग
लाभ की श्रेणीअन्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंकार्यालय संयुक्त संचालक/ उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग
पदभिहित अधिकारीचिकित्सक की अनुशंसा से संयुक्त संचालक/ उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग
आवेदन प्रक्रियाचिकित्सक की अनुशंसा से पात्र दिव्यांजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किये जाते हैं।
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://socialjustice.mp.gov.in
अपडेट दिनांक02-01-2026 12:07:47

whatsapp-image