योजना की जानकारी

विभागपिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
योजना का नामराज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र,(पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग) सरदार पटेल कोचिंग प्रशिक्षण योजना वर्ष २०२१
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2021-06-29
योजना का उद्येश्य(1) प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिभावान किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियों को उनके निवास स्थान पर/निकटतम संभागीय मुख्यालय अथवा चयनित जिला मुख्यालय पर विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रतियोगी परीक्षाओं का गुणवत्तापूर्ण परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराना। (2) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आदर्ष शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सर्वसुविधा युक्त निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराना। (3) ऑफ लाईन प्रशिक्षण के सम्मुख आने वाली वित्तीय कठिनाईयों को सीमित करने हेतु प्रशिक्षणर्थियों को शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराना।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियापिछड़ा वर्ग हेतु - (1) मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। (2) मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिए घोषित अनुसूची में सम्मिलित जाति/उपजाति/वर्ग समूह की सूची में समिम्मलित होते हुए पिछड़ा वर्ग का अधिमान्य जाति प्रमाण-पत्र होना आवश्यक है। (3) परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय भारत सरकार द्वारा निर्धारित क्रिमिलेयर की आय सीमा के अंतर्गत होना आवश्यक है। (4) संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताधारित होना आवश्यक। (5) आयु सीमा में 17 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। अल्पसंख्यक वर्ग हेतु- (1) मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। (2) मध्यप्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए निर्धारित धर्म-मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई एवं पारसी में से किसी एक धर्म का होना आवश्यक। (स्वयं का घोषणा पत्र मान्य) (3) परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय भारत सरकार द्वारा निर्धारित क्रिमिलेयर की आय सीमा के अंतर्गत होना आवश्यक है। (4) संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताधारित होना आवश्यक। (5) आयु सीमा में 17 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।
लाभार्थी वर्गअन्य पिछड़ी जाति ,अल्पसंख्यक
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा
लाभ की श्रेणीछात्रवृत्ति ,प्रशिक्षण
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंसंभागीय मुख्यलाओ पर कार्यालय सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं संभागीय मुखयालाओ पर प्रशिक्षण हेतु चयनित प्रशिक्षण संस्थाये
आवेदन प्रक्रियास्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये जाते है एवं विभागीय जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से योग्य एवं पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाता है।
आवेदन शुल्कनि:शुल्क
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिनिरंक
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानयोजना नियमानुसार
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकbcbpl@nic.in
अपडेट दिनांक11/24/2022 4:10:31 PM
whatsapp-image