योजना की जानकारी

विभागजनजातीय कार्य विभाग
योजना का नामप्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्‍याय महाअभियान (पीएम जनमन)
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रकेंद्र प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी2023-11-15
योजना का उद्येश्यविशेष पिछड़ी समुह अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुह, समुदायों, बस्तियों के बुनियादी ढांचें में सुधार करना तथा स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, आजीविका के अंतराल को दूर कर इन समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही पीवीटीजी परिवारों को सुरक्षित आवास, स्‍वच्‍छ, पेयजल, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा तक बेहतर पहुंच तथा बेहतर सड़क, बिजली, दुरसंचार कनेक्टिविटी तथा स्‍थायी आजीविका के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रियाविशेष पिछड़ी जनजाति
लाभार्थी वर्गअनुसूचित जनजाति
लाभार्थी का प्रकारछात्र ,छात्रा ,महिला ,पुरुष ,बेरोजगार
लाभ की श्रेणीशिक्षा ,स्वास्थ्य सुविधा ,भोजन ,छात्रावास ,व्यवसाय ,श्रमिक कार्य ,अन्न वितरण ,प्रशिक्षण ,आवास ,राशन ,जल-आपूर्ति ,निःशुल्क उपचार तथा उपचार उपरांत फ़ॉलोअप ,हितग्राही मूलक कार्य
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंसंबंधित जिला कलेक्‍टर/सहायक आयुक्‍त/जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं योजना से संबंधित विभागीय अधिकारी
पदभिहित अधिकारीसंबंधित जिला कलेक्‍टर
आवेदन प्रक्रियाविशेष पिछड़ी जनजाति
आवेदन शुल्कनहीं
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिभारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानभारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार
अपडेट दिनांक9/27/2024 11:42:11 AM
whatsapp-image