सी.एम. हेल्पलाइन शिकायत क्रमांक 991235 दिनांक 19-डंल-2015, शिकायतकर्ता द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन पर संपर्क कर बताया गया उनकी धर्म पत्नी की प्रसूति कभी भी हो सकती है जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिए जननी सुरक्षा कि गाड़ी को फोन कर के बुलाया गया परन्तु फोन नहीं उठाया जा रहा है, पत्नी की हालत काफी नाजुक होती जा रही है द्य काफी प्रयास करने के उपरांत भी जननी सुरक्षा के किसी भी सेवाकर्मी के द्वारा कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो रही है द्य